Sunday, December 27, 2015


आधुनिक हिंदी कविता के जाने माने हस्ताक्षर थे कवि पंकज सिंह । विगत २६ दिसम्बर २०१५ को उनका देहावसान हो गय। पंकज जी बिहार के मुझफ्फरपुर में जन्मे थे। उनका जन्म १४ जुलाई १९५० में हुआ था । पंकज जी बहुआयामी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति थे। वे सहज एवं मिलनसार थे। उनकी रचना जनसरोकार से सम्बध्द रहती थी । बाद में वे दिल्ली में ही रहने लगे थे । अन्य संस्थाओं के अतिरिक्त ये बी बी सी लन्दन की विदेश सेवा में प्रोड्यूसर  के रूप में काम करने लगे। इनकी कविता संग्रह आहटें आसपास और जैसे पवन पानी चर्चित है। इनकी कविताओं का अन्य कई भाषा में अनुवाद भी हुआ । अपने पटना प्रवास में वे मेरे आवास पर आए थे। आज उनकी स्मृति सहज ही मन को झकझोड़  गई । उनकी यशः काय को नमन।